
Maharajganj : पासी एकता सम्मेलन में गूंजी समाज की आवाज, कमलेश पासवान बोले पहले राजा,रानी के पेट से पैदा होते थे अब नहीं
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जवाहरलाल पीजी कॉलेज में मंगलवार को पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में पासी समाज के लोगों ने उनका गदा, तलवार, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर, बिजली पासी और स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कमलेश पासवान ने कहा, "जब तक पासी समाज संगठित नहीं होगा, तब तक उसका उत्थान संभव नहीं। एकता में ताकत होती है, और जब समाज एकजुट होगा, तो उसे कोई रोक नहीं सकता।" उन्होंने पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि यह समाज हमेशा से संघर्षशील और वीरता का प्रतीक रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने का भी उन्होंने जिक्र किया। कमलेश पासवान ने कहा, "पहले राजा-रानी के पेट से पैदा होते थे, लेकिन अब राजा बैलेट पेपर और ईवीएम से चुना जाता है। जनता जब हमें वोट देकर चुनती है, तब हम उनके लिए नीतियां बनाते हैं।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए बताया कि महाराजा बिजली पासी के किले के पुनरुद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया है, ताकि समाज संविधान की महत्ता को समझ सके। सम्मेलन में कन्हैया पासवान, डॉ. उमेश सरोज, ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान, उषा पासवान, गीता रत्ना पासवान, प्रो. भगवान दीन पासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News: जिले में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल, शहर में सायरन गूंजेंगे, बत्तियां होंगी गुल